Last Updated: Tuesday, January 22, 2013, 22:38

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देकर पार्टी के शीर्ष पद की दौड़ से बाहर हो गए और उनकी जगह राजनाथ सिंह के नया पार्टी अध्यक्ष चुने जाने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार भाजपा के तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच मंगलवार शाम को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के दौरान गडकरी की जगह किसी और को अध्यक्ष बनाने का फैसला हुआ। इसके बाद गडकरी ने पद से इस्तीफा दे दिया।
गडकरी ने देर रात जारी बयान में कहा कि वह नहीं चाहते कि उनके खिलाफ आरोपों का पार्टी के हितों पर प्रतिकूल असर पड़े।
उन्होंने कहा,‘इसलिए मैंने भाजपा अध्यक्ष पद के दूसरे कार्यकाल के लिए दावेदारी नहीं करने का फैसला किया है।’ सूत्रों के अनुसार आज पार्टी नेताओं की बैठक में राजनाथ को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर आमसहमति बन गई है।
सूत्रों ने बताया कि गडकरी बुधवार को पार्टी के शीर्ष पद के लिए 62 वर्षीय राजनाथ के नाम का प्रस्ताव रख सकते हैं। राजनाथ पहले भी पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं और उन्हें भी गडकरी की तरह संघ का करीबी माना जाता है।
गडकरी ने अपने बयान में यह दावा भी किया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।
उन्होंने कहा, ‘फिर भी संप्रग सरकार मुझे और मेरी पार्टी को नुकसान पहुंचाने के मकसद से मेरे बारे में दुष्प्रचार करने का प्रयास करती आ रही है। मैंने हमेशा कहा है कि मैं किसी भी स्वतंत्र जांच के लिए तैयार हूं।’
इस बीच बुधवार सुबह 9:30 बजे भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई है जिसमें इस सारे नए घटनाक्रम पर विचार करने के बाद अंतिम फैसला किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 22, 2013, 21:49