Last Updated: Tuesday, January 22, 2013, 17:51

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : वित्तीय अनियमतिताओं के मामले में घिरे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी की मुश्किलें नहीं थम रही हैं। जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम मंगलवार को गडकरी की कंपनी पूर्ति ग्रुप के ऑफिस में जांच के लिए पहुंची। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम पूर्ति समूह से जुड़े नौ ठिकानों पर पहुंची और जांच को अंजाम दिया। गौर हो कि पूर्ति ग्रुप बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के स्वामित्व वाली कंपनी है।
टीम ने इन सभी जांच कार्रवाई को मुंबई के विभिन्न जगहों पर अंजाम दिया। ज्ञात हो कि आईटी विभाग ने गडकरी को एक फरवरी को बुलाया। वहीं, गडकरी ने इसके लिए और वक्त मांगा है।
विभाग की यह कार्रवाई उस समय की गई जब गडकरी को इनकम टैक्स महकमा ने पूर्ति समूह से जुड़ी कंपनियों में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में पेश होने के लिए कहा था।
गडकरी के दो अधिकृत प्रतिनिधियों ने नागपुर में आयकर अधिकारियों से मुलाकात की और विभाग के सवालों के जवाब वाला 25 पन्नों का दस्तावेज उन्हें दिया। ये सवाल पूर्ती समूह और अन्य कंपनियों में गडकरी के निजी लेनदेन और निवेश के बारे में थे। गडकरी का कहना है कि उन्होंने कुछ समय पहले समूह से इस्तीफा दे दिया था। वह यह भी कह चुके हैं कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया।
आयकर विभाग की जांच पर तत्काल प्रतिक्रिया के लिए गडकरी उपलब्ध नहीं थे जबकि भाजपा ने कोई प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया।
पूर्व में आयकर विभाग ने गडकरी को सम्मन जारी कर इस माह के दूसरे पखवाड़े में अपने समक्ष पेश होने को कहा था। आयकर अधिकारी उनके खिलाफ और उनकी कंपनियों के समूह के खिलाफ कथित कर चोरी के मामले की जांच कर रहे हैं।
गडकरी को निजी तौर पर पेश होने के लिए कहा गया था ताकि उन्हें वह दस्तावेज और तथ्य बताए जा सकें जो पिछले कुछ माह में आयकर अधिकारियों ने जांच के दौरान जुटाए थे। विभाग उन विभिन्न कंपनियों की जांच कर रहा है जिन्होंने गडकरी की कंपनी ‘पूर्ती पॉवर एंड शुगर लिमिटेड’ :पीपीएसएल: में निवेश किया है।
भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अपना पक्ष रखने के लिए आयकर विभाग से और समय मांगा है, जिन्हें विभाग ने पूर्ति समूह की कंपनियों में कथित संदिग्ध निवेश के संबंध में जांच को लेकर उन्हें सोमवार को अपने समक्ष पेश होने को कहा था।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गडकरी ने पार्टी कार्यों में व्यस्तता को लेकर अधिकारियों के समक्ष पेश होने में अपनी असमर्थता जतायी। उन्होंने पेश होने के लिए नया समय दिए जाने की मांग की।
सूत्रों ने बताया कि गडकरी को अब एक फरवरी को पेश होने के लिए कहा गया है। सू़त्रों ने बताया कि गडकरी के दो अधिकृत प्रतिनिधियों ने यहां आयकर अधिकारियों से भेंट की और पूर्ति समूह की कंपनियों और कुछ अन्य से संबंधित गडकरी के निजी लेनदेन से संबंधित विभाग के सवाल को लेकर 25 पृष्ठों वाला एक जवाब सौंपा।
गडकरी इस संबंध में टिप्पणी के लिए तत्काल उपलब्ध नहीं हो सके जबकि भाजपा ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। गडकरी ने गलत कार्य के आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि उन्होंने पूर्ति समूह से कुछ समय पहले त्यागपत्र दे दिया था।
गौर हो कि आयकर विभाग विभिन्न फर्मों की जांच कर रही है, जिसने गडकरी की कंपनी पूर्ति पावर एंड शुगर लिमिटेड (पीपीएसएल) में निवेश किया है।
First Published: Tuesday, January 22, 2013, 13:46