Last Updated: Wednesday, October 24, 2012, 18:21
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नितिन गडकरी के बचाव में अब पार्टी की नेता सुषमा स्वराज भी आ गई हैं। उन्होंने गडकरी के खिलाफ लगे आरोपों को बिना जांच के स्वीकार करना `अनुचित` व `गलत` बताया। सुषमा ने यह भी कहा कि भाजपा के सदस्यों को गडकरी पर पूरा भरोसा है और वे उनके साथ खड़े हैं। गडकरी के खिलाफ अपने व्यवसाय में कथित गड़बड़ियों की मीडिया रिपोर्ट के बाद सुषमा ने ट्विटर पर लिखा, "आरोपों के इस मौसम में कुछ आरोप हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भी लगे हैं। गडकरी ने स्पष्ट किया है कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। उन्होंने स्वयं जांच की पेशकश की है।
उन्होंने लिखा, गडकरी के खिलाफ लगे आरोपों को बिना जांच के स्वीकार करना अनुचित व गलत होगा। भाजपा के सदस्य गडकरी पर भरोसा करते हैं और उनके साथ खड़े हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 24, 2012, 18:21