Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 11:16

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष और यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के बाद शायद अब बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी की बारी है। इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य अरविंद केजरीवाल आज गडकरी के बारे में सनसनीखेज खुलासा कर सकते हैं।
इंडिया अगेंस्ट करप्शन की कार्यकर्ता अंजलि दमानिया गडकरी पर सिंचाई घोटाले में शामिल होने का आरोप लगा चुकी है। दमानिया के मुताबिक केजरीवाल गडकरी के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे जिसे लेकर बीजेपी में खलबली मची हुई है। अब तक के संकेतों से साफ है कि केजरीवाल पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी को अपना निशाना बना सकते हैं ।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि अभी इस मामले में केजरीवाल को जवाब देने के लिए कोई रणनीति नहीं बनाई गई है। जब केजरीवाल का बयान आएगा, उसके बाद ही देखा जाएगा कि उसका किस तरह से जवाब दिया जाना है।
हालांकि पार्टी के आला नेता यह मान रहे हैं कि अगर सिंचाई मामले में कुछ आता है तो उसे ज्यादा तरजीह नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि यह मामला पहले ही सामने आ गया है और पार्टी अध्यक्ष भी कानूनी कार्रवाई शुरू कर चुके हैं।
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 09:02