गडकरी के मानदंडों का अनुसरण करें सोनिया : उमा

गडकरी के मानदंडों का अनुसरण करें सोनिया : उमा

गडकरी के मानदंडों का अनुसरण करें सोनिया : उमा नई दिल्ली: भाजपा की नेता उमा भारती ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मांग की कि वह भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी के उदाहरण का अनुसरण करते हुए अपने दामाद राबर्ट वाड्रा के विरूद्ध लगे आरोपों की जांच कराने की पेशकश करें।

उमा ने कहा, ‘नितिन गडकरी ने कहा है कि वह अपने उपर लगाए गए आरोपों की किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। ऐसा करके उन्होंने एक नैतिक मानदण्ड स्थापित किया है। अब हम ऐसी ही उम्मीद सोनिया गांधी से कर रहे हैं। उन्हें गडकरी द्वारा स्थापित मानदण्ड का अनुसरण करना चाहिए और राबर्ट वड्रा पर लगे आरोपों की जांच की पेशकश करनी चाहिए।’

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी वड्रा के वित्तीय लाभों से अपने को अलग नहीं कर सकती। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि वड्रा को सोनिया और उनके परिवार से नजदीकियों के चलते ही वित्तीय लाभ मिले हैं।

उनके अनुसार, ‘वाड्रा राजनीति में नहीं हैं, अत: कोई यह नहीं कह सकता कि उन्होंने अपनी स्थिति या सत्ता के चलते लाभ कमाया। लेकिन सोनिया गांधी के समर्थन के बिना उन्हें ये लाभ पाना मुश्किल था। अत: हम सब चाहते हैं कि सोनिया कुछ वैसा कहें जैसा गडकरी ने कहा। उन्हें वाड्रा के सौदों की जांच के लिए सहमत होना चाहिए।’

गडकरी अपनी कंपनियों में संदेहास्पद निवेशों के आरोपों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने इन आरोपों से इंकार करते हुए किसी भी जांच की पेशकश की है। उमा ने भाजपा अध्यक्ष के इस रूख का स्वागत किया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 24, 2012, 18:09

comments powered by Disqus