गडकरी ने आयकर विभाग से और समय मांगा

गडकरी ने आयकर विभाग से और समय मांगा

नागपुर : भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अपना पक्ष रखने के लिए आयकर विभाग से और समय मांगा है जिन्हें विभाग ने पूर्ति समूह की कंपनियों में कथित संदिग्ध निवेश के संबंध में जांच को लेकर उन्हें सोमवार को अपने समक्ष पेश होने को कहा था।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गडकरी ने पार्टी कार्यों में व्यस्तता को लेकर अधिकारियों के समक्ष पेश होने में अपनी असमर्थता जतायी। उन्होंने पेश होने के लिए नया समय दिये जाने की मांग की।

सूत्रों ने बताया कि गडकरी को अब एक फरवरी को पेश होने के लिए कहा गया है। सू़त्रों ने बताया कि गडकरी के दो अधिकृत प्रतिनिधियों ने यहां आयकर अधिकारियों से भेंट की और पूर्ति समूह की कंपनियों और कुछ अन्य से संबंधित गडकरी के निजी लेनदेन से संबंधित विभाग के सवाल को लेकर 25 पृष्ठों वाला एक जवाब सौंपा।

गडकरी इस संबंध में टिप्पणी के लिए तत्काल उपलब्ध नहीं हो सके जबकि भाजपा ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। गडकरी ने गलत कार्य के आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि उन्होंने पूर्ति समूह से कुछ समय पहले त्यागपत्र दे दिया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 21, 2013, 22:37

comments powered by Disqus