गडकरी ने गांधीनगर में मोदी से की मुलाकात

गडकरी ने गांधीनगर में मोदी से की मुलाकात

अहमदाबाद : वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए हाल में भाजपा की चुनाव अभियान समिति का सदस्य बनाए गए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने रविवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से गांधीनगर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। मोदी भाजपा की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हैं।

भाजपा प्रवक्ता आईके जडेजा ने कहा, ‘गडकरी राज्य में एक सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे और उन्होंने मोदी से शिष्टाचार भेंट की।’ जडेजा से जब यह पूछा गया कि दोनों नेताओं ने मुलाकात के दौरान क्या चर्चा की तो इस सवाल को टाल गए। उन्होंने कहा, ‘दोनों ने कुछ राजनीतिक मुद्दों पर ही चर्चा की होगी। लेकिन बैठक में क्या चर्चा हुई मुझे जानकारी नहीं है।’

गत शुक्रवार को घोषित चुनाव अभियान समिति में गडकरी को दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव पर ‘विशेष ध्यान’ देने को कहा गया। गडकरी को दूरदृष्टि दस्तावेज तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसमें पूर्ववर्ती राजग सरकार की उपलब्धियां रेखांकित हों। इसे पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र के साथ ही जारी किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 21, 2013, 23:38

comments powered by Disqus