`गडकरी ने दबाया सिंचाई घोटाला, पवार के साथ हैं व्‍यापारिक रिश्‍ते`

`गडकरी ने दबाया सिंचाई घोटाला, पवार के साथ हैं उनके व्‍यापारिक रिश्‍ते`

`गडकरी ने दबाया सिंचाई घोटाला, पवार के साथ हैं उनके व्‍यापारिक रिश्‍ते`ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई/नई दिल्‍ली : एक तरफ जहां भाजपा की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है, इस बीच पार्टी अध्‍यक्ष नितिन गडकरी पर महाराष्‍ट्र में सिंचाई घोटाले को दबाने का आरोप लगा है। इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन और आरटीआई कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने आरोप लगाया है कि गडकरी के एनसीपी के अध्‍यक्ष शरद पवार के साथ व्‍यावसायिक संबंध हैं और इसलिए वह महाराष्‍ट में सिंचाई घोटाले में कोई कदम नहीं उठाना चाहते हैं। इस घोटाले को गडकरी दबाने का काम कर रहे हैं। उधर, गडकरी के बचाव में उतरते हुए भाजपा ने कहा कि पार्टी अध्‍यक्ष के खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

अंजलि दमानिया ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया था कि गडकरी ने पवार से रिश्‍ते की बात मानी थी। अवैध डैम के खिलाफ आवाज उठा रही अंजलि ने कहा था कि एनसीपी के साथ बिजनेस हितों के चलते गडकरी इस घोटाले के खिलाफ नरम रुख अपनाए हुए हैं। बाद में गडकरी ने स्‍पष्‍टीकरण दिया कि वह कभी भी दमानिया के साथ नहीं मिले हैं।

सिंचाई घोटाला दबाने का आरोप लगने के बाद बीजेपी अपने अध्यक्ष नितिन गडकरी के बचाव के लिए उतर आई है। गुरुवार को बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अंजलि दमानिया की तरफ से लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने इस आरोप को मनगढ़ंत कहानी बताया। यही नहीं, जावड़ेकर ने इसे कांग्रेस की तरफ से की जाने वाली साजिश बताया।

बुधवार को महाराष्ट्र में हुए करोड़ों रुपये के सिंचाई घोटाले के मामले में आरटीआई कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी पर इस मामले को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। अंजलि ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि वह इस मामले में एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष से मिली थीं लेकिन उन्होंने शरद पवार से रिश्तों की दुहाई देते हुए इस मामले को दबाने की बात की थी। पत्रकारों द्वारा उक्त व्यक्ति का नाम बताने के सवाल पर अंजलि ने अपनी जान का खतरा बताते हुए इसको टाल दिया। लेकिन बाद में एक निजी चैनल पर उन्होंने इस मामले में नितिन गडकरी का नाम लेकर सनसनी मचा दी। उन्होंने साफतौर पर कहा कि वह भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी से मिली थीं। लेकिन उन्होंने शरद पवार से अपने अच्छे रिश्तों की दुहाई देते हुए मामले को दबाने की बात कही। अंजलि ने बताया कि वह उनके जवाब से बेहद हैरान थीं। अंजलि के मुताबिक गडकरी ने कहा कि शरद पवार उनके कुछ काम करते हैं तो वह भी शरद पवार के कुछ काम करते हैं। लिहाजा इस मामले को दबाने में ही फायदा है। उन्होंने इस मामले में किरीट सौमया और एक धर्मगुरु को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।

First Published: Thursday, September 27, 2012, 11:53

comments powered by Disqus