गडकरी ने पीएम की तुलना गांधीजी के बंदर से की| Gadkari

गडकरी ने पीएम की तुलना गांधीजी के बंदर से की

नागपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री की तुलना महात्मा गांधी के तीन बंदरों में से एक से की है।

पार्टी की स्थापना दिवस पर रविवार को गडकरी ने अपने मोबाइल पर आए एक एसएमएस का जिक्र किया जिसमें कहा गया था कि गांधी ने स्वर्ग में चित्रगुप्त से पूछा कि धरती पर उनके तीनों बंदर क्या कर रहे हैं।

गडकरी ने कहा कि आंख बंद रखने वाला बंदर देश में अंधे कानून के समान है, दूसरा, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तरह चुप रहने वाला है जो कुछ नहीं कहते तथा तीसरा बधिर है जो संप्रग सरकार है।

भाजपा नेता पहले भी कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार के कामकाज की आलोचना कर चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 8, 2013, 13:13

comments powered by Disqus