Last Updated: Saturday, June 22, 2013, 23:53
रांची : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि लगता है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, और वोटबैंक की राजनीति में लिप्त हैं।
गडकरी ने यहां से 125 किलोमीटर दूर बोकारो में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं और वह वोटबैंक की राजनीति में लिप्त हैं।"
गडकरी ने भाजपा शासित गुजरात राज्य की आलोचना करने के लिए नीतीश की निंदा की। उन्होंने कहा, "पहले उनके लिए गुजरात अच्छा था, लेकिन अब उनका विचार उल्टा हो गया है।"
गडकरी, भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने धनबाद जा रहे थे, और इसी दौरान उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत की। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 22, 2013, 23:53