गडकरी, शरद करेंगे ‘भारत बंद’ की शुरूआत

गडकरी, शरद करेंगे ‘भारत बंद’ की शुरूआत

नई दिल्ली: डीजल के दाम बढ़ाने और खुदरा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश को मंजूरी देने के सरकार के फैसले के खिलाफ 20 सितंबर को आयोजित ‘भारत बंद’ की शुरूआत यहां भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी और राजग के संयोजक शरद यादव करेंगे। भाजपा ने सरकार के फैसलों के खिलाफ इस आयोजन के अभूतपूर्व होने का दावा करते हुए कहा कि यह उसकी लड़ाई की शुरूआत है।

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा कि 20 सितंबर को आयोजित होने वाले भारत बंद को जनता का पूरा समर्थन है और हमें यह बंद अभूतपूर्व होने का विश्वास है। यह विपक्ष के आंदोलन की शुरूआत है अंत नहीं। अगर सरकार फैसलों से पीछे नहीं हटती तो आंदोलन और तेज होगा।’’ उन्होंने कहा कि डीजल के दाम बढ़ाकर और रियायती एलपीजी सिलेंडरों की संख्या कम करके सरकार ने महंगाई से त्रस्त जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार का रिकार्ड बना दिया है और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते हैं कि जनता ने पांच साल के लिए सरकार को चुना है। लेकिन जनता ने उन्हें लूटने के लिए नहीं चुना।

जावड़ेकर ने कहा कि अमेरिका के कई शहरों में भी वालमार्ट को स्टोर खोलने की अनुमति नहीं मिली क्योंकि वहां के लोग स्वरोजगार की चिंता करते हैं लेकिन संप्रग सरकार ने रोजगार तो दिया नहीं बल्कि खुदरा क्षेत्र में स्वरोजगार करने वालों का व्यापार छीनने की साजिश कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 17, 2012, 18:30

comments powered by Disqus