गडकरी हमेशा नेता से अधिक कारोबारी रहे: दिग्विजय

गडकरी हमेशा नेता से अधिक कारोबारी रहे: दिग्विजय


नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल के नितिन गडकरी को निशाना बनाये जाने के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इसे अपने रुख की पुष्टि के रूप में लिया है कि भाजपा अध्यक्ष नेता से अधिक कारोबारी हैं। कांग्रेस महासचिव ने संवाददाताओं से कहा कि मैं प्रारंभ से ही कहता रहा हूं कि नितिन गडकरी नेता से अधिक कारोबारी हैं। केजरीवाल ने जो कुछ कहा है वह नई बात नहीं है।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह केजरीवाल को पत्र लिखकर कहेंगे कि भाजपा का पर्दाफाश करने का उनका इरादा स्पष्ट नहीं हुआ है। कांग्रेस ने हमेशा ही कहा है कि केजरीवाल भाजपा की ‘बी टीम’ है। गौरतलब है कि नितिन गडकरी ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया है, जिसमें कांग्रेस नेता को बुलाने के मामले में अदालत ने अपना फैसला दो नवंबर तक सुरक्षित रख लिया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 18, 2012, 20:39

comments powered by Disqus