गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के अभूतपूर्व इतंजाम - Zee News हिंदी

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के अभूतपूर्व इतंजाम

नई दिल्ली : 63वें गणतंत्रत दिवस समारोह के लिए देश भर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। राजधानी दिल्ली सहित देश के सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। नक्सलियों के गणतंत्र दिवस के बहिष्कार को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

 

जम्मू-कश्मीर सहित केंद्र शासित प्रदेशों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, प्रतिबंधित भाकपा-माओवादी ने कहा है कि वह गणतंत्र दिवस का बहिष्कार करेगी और छत्तीसगढ़ के समारोहों में व्यवधान उपस्थित करेगी।

 

दिल्ली के वायु क्षेत्र में सुबह के समय विमानों के उड़ान पर प्रतिबंध लगाया गया है। ऊंची इमारतों पर सटीक निशाना लगाने वाले बंदूकधारियों को तैनात किया जाएगा जबकि 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से राजपथ और लाल किले के बीच की जगहों पर पैनी नजर रखी जाएगी। कई जगहों पर अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के कमांडों के साथ विशेष वाहन दस्ते, विमान-निरोधी बंदूकों और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के बंदूकधारियों को तैनात किया जाएगा। राजपथ को पहले ही एक बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। परेड वाले सम्पूर्ण मार्ग पर विशेष सुरक्षा और आतंकवाद-निरोधी उपाय किए गए हैं।

 

खुफिया सूचनाओं के समन्वय पर खासा जोर दिया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि वायु रक्षा उपायों के अलावा वायु सेना के हेलीकॉप्टर राजपथ और परेड मार्ग पर नजर रखेंगे। इन सुरक्षा उपायों के अलावा व्यस्त बाजारों, मेट्रो, रेलवे एवं बस स्टेशनों पर और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। साथ ही शहर के सभी प्रवेश स्थलों पर कड़ाई से जांच की जा रही है।

 

नक्सलियों की चेतावनी को देखते हुए छत्तीसगढ़ में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। रायगढ़ में छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने उन जंगली इलाकों को चिन्हित किया है जहां नक्सलियों का दबदबा है और जो हमले की दृष्टि से असुरक्षित हैं। इसके अलावा महत्वपूर्ण सरकारी प्रतिष्ठानों में और उसके आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रियों के आवासों की सुरक्षा की समीक्षा की गई है।

 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित पूरे राज्य में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरुवार को आयोजित होने वाली परेड में जहां सुरक्षा बलों की ताकत और युवाओं का जोश दिखेगा वहीं दूसरी तरफ किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस बीच, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के संवेदनशील इलाकों, चौराहों, प्रमुख बाजारों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बाहर से आने वाले सभी रास्तों पर गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

 

ओडिशा में गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशासन नक्सलियों के प्रमुख नेताओं की गिरफ्तारी के कारण सम्भावित हमलों को लेकर सतर्क है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यद्यपि सभी 30 जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने को कहा गया है, लेकिन नक्सल प्रभावित इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिए गए हैं। राज्य के आधे से अधिक जिलों में नक्सली सक्रिय हैं। नक्सलियों ने अपने क्षेत्रों में पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से लोगों से गुरुवार को गणतंत्र दिवस का बहिष्कार करने की अपील की है।

 

बिहार में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर चौकसी बढ़ा दी गई है। राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को कड़े सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों सहित सार्वजनिक स्थलों पर गहन तलाशी अभियान चलाने के लिए निर्देश दिया गया है। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है। बिहार-नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है तथा आने-जाने वालों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 28, 2012, 13:22

comments powered by Disqus