Last Updated: Wednesday, March 21, 2012, 07:26
नई दिल्ली : सरकार द्वारा गरीबी रेखा के लिए निर्धारित नए मानकों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।
सरकार ने नए मानकों के तहत शहरी इलाकों में प्रतिदिन 28 रुपए से कम तथा ग्रामीण इलाकों में प्रतिदिन 22.50 रुपये से कम खर्च करने वालों को गरीबी रेखा से नीचे माना है। सदन की बैठक सुबह 11 बजे जैसे ही शुरू हुई, भाजपा के सदस्यों ने प्रश्नकाल में बाधा पहुंचाई। शोर-शराबे के बीच लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
विपक्षी सांसद सोमवार को जारी किए गए योजना आयोग के उस आकड़े का विरोध कर रहे थे, जिसमें कहा गया है कि 2004-05 और 2009-10 के बीच गरीबी काफी कम हुई है। इसमें कहा गया है कि गरीब वे लोग हैं, जिन्होंने शहरी इलाकों में प्रतिदिन 28 रुपए से कम खर्च किया और ग्रामीण इलाकों में प्रतिदिन 22.50 रुपये से कम खर्च किया। ये आकड़े पूर्व के 32 रुपए प्रतिदिन से नीचे हैं और सरकार ने पिछले वर्ष जब यह आंकड़ा सुप्रीम कोर्ट में पेश किया था, तो इसे लेकर काफी हो-हल्ला हुआ था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 22, 2012, 10:54