Last Updated: Sunday, November 4, 2012, 19:40

नई दिल्ली : नरेन्द्र मोदी द्वारा शशि थरूर की पत्नी पर की गई टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने आज कहा कि वह ‘संतुष्ट’ हैं कि भाजपा नेताओं सहित बड़ी संख्या में लोगों ने गुजरात के मुख्यमंत्री के व्यवहार की ‘निंदा’ की।
थरूर ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा, ‘जब यह काम (उनकी पत्नी पर मोदी की टिप्पणी) हुआ, मैं संतुष्ट हूं कि काफी संख्या में लोगों ने, कुछ पूर्व मंत्रियों सहित बड़ी संख्या में भाजपा के लोगों ने मुझसे संपर्क किया और उन्होंने अपने ही नेता के व्यवहार की निंदा की।’ शिमला में पिछले महीने एक चुनावी रैली में मोदी ने थरूर की निजी जिंदगी पर प्रहार करते हुए कहा कि उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर कभी ‘उनकी 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड’ थीं।
शशि थरूर के केंद्रीय कैबिनेट में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री के रूप में वापसी करने के एक दिन बाद मोदी ने यह टिप्पणी की। मोदी ने थरूर की पत्नी पर हमला करते हुए एक चुनावी रैली में कहा था, ‘वाह क्या गर्लफ्रेंड है। आपने कभी देखा है 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड?’ उनकी टिप्पणी पर थरूर ने ट्विट किया, ‘मेरी पत्नी 50 करोड़ की आपकी कल्पना से कहीं ज्यादा है। वह अनमोल है। लेकिन यह समझने के लिए आपको किसी से प्यार करने की जरूरत है।’
यह पूछने पर कि क्या विपक्ष द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को उठाने को लेकर वह चिंतित हैं तो थरूर ने ना में जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा उम्मीद नहीं करता। पहली बात कि विगत में कुछ नहीं है। जैसा कि मैंने कहा कि इसमें धन का मामला नहीं था इसलिए यह भ्रष्टाचार नहीं है। मुझे नहीं मालूम कि वे क्या उठाएंगे..।’
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों पर जब उन पर हमला हो रहा था तो वह विपक्ष के उन लोगों को माफ करने में कठिनाई महसूस कर रहे थे जिन्हें अपना मित्र मानते थे और जिन्होंने सामाजिक रूप से ऐसा व्यवहार किया। उन्होंने कहा, ‘लेकिन अब मुझे महसूस हो रहा है कि नेताओं के सार्वजनिक व्यवहार और निजी व्यवहार के अलग-अलग मानक हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 4, 2012, 19:40