Last Updated: Monday, July 9, 2012, 19:57

नई दिल्ली: पाकिस्तान में नवाबशाह हवाई अड्डे पर उतरे एयर इंडिया के विमान, एयरबस ए-319 के बारे में इंजीनियरों ने पाया है कि तकनीकी खराबी की सूचना देने वाले अलार्म के गलती से बज जाने से इस विमान को पाकिस्तानी सरजमीं पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा।
एयरलाइन के अधिकारियों ने बताया कि विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में कोई खराबी नहीं थी और ऐसा लगता है कि कॉकपिट पैनल ने गलती से अलार्म बजा दिया और लाल बत्तियां जलने लगीं।
उन्होंने कहा, ‘बहरहाल, इस तरह की तकनीकी गड़बड़ी को भी दुरुस्त करना होगा और ऐसा किया जा रहा है।’ अधिकारियों का कहना है कि राहत विमान एयरबस ए-320 नवाबशाह में उतरे विमान एयरअस ए-319 के 130 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को ला रहा है। ए-319 को इंजीनियरों ने जांच की है ओर उसके भी आज शाम तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।
एयर इंडिया का यह विमान अबूधाबी से दिल्ली के लिए उड़ा था और यह पाकिस्तान के सिंध प्रांत के नवाबशाह में आज सुबह आपात स्थिति में उतरा। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘विमान पाकिस्तानी वायुसीमा में उड़ रहा था। उसी वक्त पायलट ने चेतावनी वाली लाइट देखी और फिर इसे उतारने की इजाजत मांगी। इसके बाद विमान नवाबशाह में उतरा।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, July 9, 2012, 19:57