Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 18:45

पुणे : धन शोधन और कर चोरी के मामले में मुकदमे का सामना कर रहे व्यापारी हसन अली खान को पुणे पुलिस ने पासपोर्ट हासिल करने के लिए गलत सूचना देने के एक मामले में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि खान को चतुश्रृंगी पुलिस ने कल गिरफ्तार किया जिसने मुंबई के आर्थर रोड इलाके में स्थित केंद्रीय जेल से उसकी हिरासत ली।
निरीक्षक एस ए निकम (अपराध) ने खान से पूछताछ की और उसका बयान दर्ज किया। उसे उसके बाद प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के एम पिंगेल के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुणे पुलिस को निर्देश दिया गया कि अगले आदेश तक उसे यरवदा सेंट्रल जेल में रखा जाए।
पुणे के पासपोर्ट अधिकारी ने खान के खिलाफ साल 2004 में अपने पासपोर्ट का नवीकरण कराने के दौरान कथित तौर पर गलत सूचना देने के लिए एक शिकायत दर्ज की थी।
पासपोर्ट कार्यालय ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पुणे के पासपोर्ट कार्यालय में अपने पासपोर्ट का नवीकरण कराने के लिए आवेदन देने के दौरान खान ने जान-बूझकर पटना, चंडीगढ़ और गुवाहाटी पासपोर्ट कार्यालयों से अन्य पासपोर्ट हासिल करने के बारे में सूचना का खुलासा नहीं किया।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि खान ने पासपोर्ट हासिल करने के लिए फर्जी आवासीय प्रमाण दिया।
बंबई उच्च न्यायालय ने छह मार्च को कथित धन शोधन और कर चोरी के मामलों में खान की जमानत खारिज कर दी थी। खान ने कहा था कि इन मामलों में आरोप पत्र नहीं दायर किया गया है और इसलिए उसे रिहा किया जाना चाहिए। हालांकि, न्यायमूर्ति आर सी चौहान ने उसकी याचिका तब खारिज कर दी जब प्रवर्तन निदेशालय ने दलील दी कि अगर उसे जमानत मिली तो वह भाग सकता है या सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकता है।
खान पर यूनियन बैंक ऑफ स्विट्जरलैंड में आठ अरब डॉलर जमा करने का आरोप है। खान को 2011 में गिरफ्तार किया गया था और उस वर्ष सितंबर में उच्चतम न्यायालय ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
खान की एक और जमानत याचिका विशेष पीएमएलए अदालत ने पिछले साल अक्तूबर में खारिज कर दी थी।
खान पर विभिन्न नामों से पांच पासपोर्ट हासिल करने और स्विस बैंकों में भारी धनराशि जमा करने का आरोप है। वह कथित आतंकी संबंधों को लेकर भी जांच के दायरे में है। उसपर अंतरराष्ट्रीय हथियार कारोबारी अदनान खाशोग्गी के धन का शोधन करने का आरोप है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 18:45