गवाही देने अभिषेक वर्मा अदालत नहीं पहुंचे

गवाही देने अभिषेक वर्मा अदालत नहीं पहुंचे

गवाही देने अभिषेक वर्मा अदालत नहीं पहुंचे नई दिल्ली: व्यापारी अभिषेक वर्मा अपने अमेरिकी साझेदार के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी सह मानहानि के एक मामले में गवाही देने के लिए आज यहां एक अदालत में पेश नहीं हो सके क्योंकि वह रक्षा मंत्रालय के गोपनीय दस्तावेज कथित रूप से रखने के एक अन्य मामले में सीबीआई हिरासत में हैं।

वर्मा के खिलाफ 28 अगस्त को सरकारी गोपनीयता कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद उन्हें 14 सितंबर तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया था। उससे पहले वह धोखाधड़ी और धनशोधन के मामलों में अपनी पत्नी के साथ तिहाड़ जेल में थे। खेल मंत्री अजय माकन ने वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था जबकि धनशोधन का मामला प्रवर्तन निदेशालय का है।

वर्मा के वकील आर के गोसांई ने मेट्रोपोलिटन सूर्या मलिक ग्रोवर से कहा कि उनके मुवक्किल अपनी गवाही देने अदालत में नहीं आ सकते क्योंकि वह चार सितंबर से ही सीबीआई हिरासत में हैं।

न्यायाधीश ने कहा, ‘शिकायतकर्ता तीसरी बार अपनी गवाही देने अदालत नहीं आया। 11 अक्टूबर को अगली सुनवाई के दिन उसे पेश करने का प्रयास किया जाए।’’वर्मा ने अपने पूर्व अमेरिकी साझेदार के खिलाफ धोखाधड़ी सह मानहानि का मामला दर्ज कर रखा है।
(एजेंसी)

First Published: Thursday, September 13, 2012, 15:53

comments powered by Disqus