Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 22:31
नई दिल्ली : सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुडे विरासत स्थलों के संरक्षण के उद्देश्य से गांधी धरोहर स्थल मिशन स्थापित करने का प्रस्ताव आज मंजूर किया।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक के बाद जारी सरकारी बयान में कहा गया कि मिशन के तहत गांधी विरासत सामग्री की पहचान और सूचना के आंकलन का कार्य होगा। इसके तहत दस्तावेजों और वस्तुओं के संरक्षण के तौर तरीके और प्राथमिकताएं भी तय होंगी । विशेषकर अभिलेखीय भंडारण और संग्रह की दृष्टि से ऐसा किया जाएगा। मिशन के तहत ऐसे दस्तावेजों और वस्तुओं के रखरखाव के दिशानिर्देश भी तय होंगे।
बयान में कहा गया है कि संबद्ध सामग्री की पहचान और आकलन के अलावा संरक्षण का कार्य वेब आधारित पोर्टल, प्रकाशन, आडियो विजुअल और संचार माध्यम के जरिए होगा। मिशन के तहत बापू से जुड़ी 39 जगहों और 2000 अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के संरक्षण का लक्ष्य तय किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 16, 2013, 22:31