गांधीजी की 65वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित

गांधीजी की 65वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित

नई दिल्ली : कृतज्ञ राष्ट्र ने महात्मा गांधी को बुधवार को उनकी 65वीं पुण्यतिथि पर याद किया तथा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने में देश का नेतृत्व किया। मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और सिंह ने राजघाट स्थित गांधीजी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, रक्षा मंत्री ए के एंटनी, गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, वरिष्ठ भाजपा नेताओं लालकृष्ण आडवाणी एवं सुषमा स्वराज, सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने राष्ट्रपिता को उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, कई केंद्रीय मंत्रियों, विभिन्न दलों के नेताओं और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्वाह्न 11 बजे राजघाट पर आयोजित एक कार्यक्रम में सर्वधर्म प्रार्थना हुई एवं भक्ति गीत गाये गए। इस दौरान कार्यक्रम में करीब 200 स्कूली बच्चे भी मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 30, 2013, 16:04

comments powered by Disqus