गांधीजी के सहयोगी की 103 वर्ष में मौत - Zee News हिंदी

गांधीजी के सहयोगी की 103 वर्ष में मौत

कोलकाता : पूर्व स्वतंत्रता सेनानी और कोलकाता में वर्ष 1947 में बेलियाघाट में दंगा विरोधी अनशन के दौरान गांधीजी के सहयोगी रहे पुष्प रंजन चटर्जी का हुगली जिले में उनके नबाग्राम आवास पर निधन हो गया।

 

वह 103 वर्ष के थे और उनके परिवार में बेटे और पोते-पोतियां हैं। नौ नवंबर 1909 को बांग्लादेश के मदारिहाट में जन्मे चटर्जी को वर्ष 2009 में समाजिक न्याय मंत्रालय ने ‘वरिष्ठ नागरिक सम्मान’ से नवाजा था।

 

यह सम्मान प्राप्त करने वाले चटर्जी दूसरे बंगाली थे। इससे पहले तत्कालीन राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी के हाथों महाश्वेता देवी को भी यह सम्मान मिल चुका है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 29, 2011, 10:17

comments powered by Disqus