गायब फाइलों को 10 सितंबर तक ढूंढेगी सरकार : जायसवाल

गायब फाइलों को 10 सितंबर तक ढूंढेगी सरकार : जायसवाल

नई दिल्ली : कोयला खान आवंटन से जुड़ी कुछ फाइलों के गायब होने के कारण आलोचना झेल रहे कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने आज कहा कि उन्होंने अपने अधिकारियों से गायब दस्तावेजों को मंगलवार तक ढूंढने को कहा है। उन्होंने संकेत दिया कि इसके बाद सीबीआई से इस मामले की जांच को कहा जा सकता है।

जायसवाल ने संवाददाताओं से कहा, `गायब फाइलों के बारे में मेरी विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई है। गायब फाइलों की स्थिति पर अगली बैठक 10 सितंबर को होनी है।` उन्होंने कहा कि मंगलवार के बाद भी गायब फाइलों की सूची सीबीआई को सौंप दी जाएगी। उन्होंने इस बारे में ब्योरा नहीं दिया।

क्या उनका मंत्रालय मंगलवार तक गायब फाइलों के मामले में एफआईआर दर्ज करायेगा यह पूछे जाने पर जायसवाल ने कहा, `अगर सीबीआई के पास कोई शिकायत की जाती है तो इसे एफआईआर ही माना जाएगा।` उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई को निर्देश दिया था कि वह सरकार से अब तक नहीं मिली फाइलों, दस्तावेजों तथा सूचनाओं की विस्तृत सूची उसे सौंपे। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 6, 2013, 00:09

comments powered by Disqus