Last Updated: Thursday, March 14, 2013, 23:54

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों के थ्री-डी प्रसारणों को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में जगह मिली है। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘गुजरात चुनावी प्रचार अभियान और भी यादगार बन गया। थ्री डी प्रसारणों ने गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाया।’
एनचांट थ्री डी कंपनी ने 10 दिसंबर को मोदी के 55 मिनट के भाषण का 53 जगहों पर एक साथ थ्रीडी प्रसारण किया था। यूरोप में प्रचलित इस तकनीक का मडोना और मारिया कैरी जैसे सितारों ने भी इस्तेमाल किया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 14, 2013, 23:54