हिमाचल प्रदेश: मंडी से 8 चीनी जासूस गिरफ्तार

गिरफ्तार चीनी जासूसों को तीन दिन की पुलिस रिमांड

गिरफ्तार चीनी जासूसों को तीन दिन की पुलिस रिमांडज़ी न्यूज ब्यूरो

मंडी: मंडी से गिरफ्तार सभी आठ संदिग्ध चीन जासूसों को पुलिस ने तीन दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। हिमाचल प्रदेश के मंडी से पुलिस ने आठ चीनी जासूसों को गिरफ्तार किया था। ये लोग कई सालों से देश में छिप कर रह रहे थे। इनके पास से विदेशी मुद्रा, एटीएम कार्ड्स, कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। ये सभी एक घर में रह रहे थे। इनके घर से चार तिजोरियां भी बरामद की गई है।

हिमाचल प्रदेश में आठ ताईवानी नागरिकों को पकड़े जाने के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि उनका सही मकसद अभी पता नहीं चला है और इस बारे में जल्दीबाजी में किसी फैसले पर नहीं पहुंचना चाहिए।

बताया जा रहा है कि ये जासूस टूरिस्ट वीजा पर यहां आए थे और वे एक तिब्बती धर्मगुरू के निर्माणाधीन भवन में छिप कर रह रहे थे। इनके पास से नकद 30 लाख रूपये भी जब्त किए गए हैं। खुफिया एजेंसी मामले की जांच कर रही है।

इन्हें मंगलवार की शाम गिरफ्तार किया गया। वे यहां से करीब 300 किलोमीटर दूर मंडी जिले के चौंत्रा में गैरकानूनी रूप से बढ़ई और पेंटर का काम करते थे। वे कुछ समय से वहां अलग-अलग रह रहे थे। उनके परिचय पत्रों की जांच की जा रही है क्योंकि उन्होंने खुद को विदेशी पंजीकरण कार्यालय में पंजीकृत नहीं कराया था। चौंत्रा गांव कांगड़ा जिले के नजदीक मंडी-पठानकोट हाईवे पर स्थित है। यहां बड़ी संख्या में निर्वासित तिब्बती बसे हुए हैं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस आर मार्डी ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिक वास्तव में जासूस हैं। इन लोगों से पुलिस और खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले खबरों में कहा गया था कि तिब्बती आत्यात्मिक नेता दलाई लामा और अन्य तिब्बती गुरू करमापा ऑक्सीजन त्रिनले दोरजी को जान का खतरा है। गिरफ्तार चीनी नागरिक जिस मकान में रह रहे थे उसके आसपास 15 फुट उंची दीवार है। बताया जाता है कि इनमें से कुछ लोग मिस्त्री का काम करते थे।

First Published: Wednesday, June 13, 2012, 21:18

comments powered by Disqus