गीतिका की मां ने की आत्महत्या, कांडा पर आरोप

गीतिका की मां ने की आत्महत्या, कांडा पर आरोप

गीतिका की मां ने की आत्महत्या, कांडा पर आरोपनई दिल्ली : सनसनीखेज गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया जब गीतिका की मां ने भी आत्महत्या कर ली और परिवार ने इस घटना के लिए भी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा को ही जिम्मेदार ठहराया है।

कांडा के कथित उत्पीड़न से परेशान होकर विमान परिचायिका गीतिका ने करीब छह महीने पहले खुदकुशी कर ली थी।

पचास साल के आसपास की उम्र की अनुराधा शर्मा ने गुरुवार शाम पश्चिमोत्तर दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने आवास में पंखे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अनुराधा कमरे में पंखे पर लटकी मिलीं और खबर मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचने वाली पुलिस टीम ने शव अपने कब्जे में ले लिया।

उन्होंने कहा कि एक रिश्तेदार ने अनुराधा को फांसी पर लटके हुए देखा जिसके बाद उनके बेटे अंकित शर्मा को सूचित किया गया और वह घर पहुंचे।

अनुराधा के पति ने पत्नी की मौत के लिए कांडा को जिम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘उसने (कांडा) मेरी बेटी को मारा था और अब उसने मेरी पत्नी की भी जान ले ली।’ उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी आरोप लगाया कि गीता की आत्महत्या के बाद कांडा और उनके सहयोगी परिवार पर दबाव डाल रहे थे।

पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। सुसाइट नोट में अनुराधा ने कहा कि वह अपनी पुत्री की मौत के बाद से अवसाद में थी। उन्होंने अपनी पुत्री की मौत के लिए कांडा और उसकी सहयोगी अरूणा चड्ढा पर आरोप लगाया है। अनुराधा की मौत के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

गौरतलब है कि 23 वर्षीय विमान परिचारिका गीतिका ने कांडा पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था और पिछले साल पांच अगस्त को अशोक विहार स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में कांडा अभी कारागार में है।

गीतिका एमडीएलआर एयरलाइंस में नियुक्त थीं, जिसका मालिक गोपाल कांडा था। यह कंपनी अब बंद हो चुकी है। पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि गीतिका और उसका परिवार कांडा एवं उसकी पत्नी से अच्छी तरह परिचित था और कई जगहों पर साथ-साथ घूमने भी जा चुका था। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 15, 2013, 18:20

comments powered by Disqus