Last Updated: Tuesday, August 28, 2012, 16:59

नई दिल्ली : गीतिका शर्मा आत्महत्या कांड के मुख्य आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा को मंगलवार को यहां की एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट डीके जांगला ने कांडा को 11 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने अदालत से कहा कि पुलिस हिरासत में उनसे और पूछताछ की जरूरत नहीं है।
तीन दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद कांडा को अदालत में पेश किया था। अदालत ने 25 अगस्त को सात दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद उसे तीन दिन के लिए बढ़ा दिया था। कांडा पूर्व एयर होस्टेस गीतिका शर्मा की आत्महत्या के 13 दिन बाद आत्मसमर्पण करने पर 18 अगस्त को गिरफ्तार किए गए थे। गीतिका शर्मा यहां अशोक विहार में अपने घर पर पांच अगस्त को मृत मिली थी।
गीतिका ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया था कि जब उसने कांडा की कंपनी एमडीएलआर छोड़ दी तब कांडा और एमडीएलआर की कर्मचारी अरुणा चड्ढ़ा उसे पूर्व मंत्री की कंपनी से फिर से जुड़ने के लिए परेशान करने लगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 15:51