गीतिका मामला: अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे कांडा

गीतिका मामला: अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे कांडा

गीतिका मामला: अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे कांडानई दिल्ली: पूर्व विमान परिचायिका गीतिका शर्मा की आत्महत्या के मामले में संदिग्ध हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की। कांडा कई दिन से फरार हैं। उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होगी।


गौरतलब है कि कांडा की अग्रिम जमानत की याचिका नौ अगस्त को निचली अदालत में खारिज हो गई थी। अदालत ने कहा था कि कांडा के खिलाफ लगे आरोप गम्भीर हैं और उन्हें अग्रिम जमानत नहीं दी जा सकती।

कांडा एमडीएसआर एयरलाइंस के मालिक हैं। 23 वर्षीया गीतिका इस एयरलाइंस में कार्यरत थीं। कांडा पर गीतिका को आत्महत्या के लिए उकसाने व आपराधिक धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं। हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री कांडा उनके ऊपर आरोप लगने के बाद से फरार हैं।

गीतिका ने उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार में पांच अगस्त को आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने आत्महत्या से पहले लिखे संदेश में इसके लिए कांडा को जिम्मेदार ठहराया था। शुक्रवार को आई उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि उनके साथ कोई गलत काम नहीं हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 13, 2012, 11:42

comments powered by Disqus