Last Updated: Monday, August 20, 2012, 18:20

नई दिल्ली : गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय महिला आयोग की रिपोर्ट का अध्ययन कर रहा है। इस मामले में हरियाण के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा आरोपी हैं। संवाददाताओं से बात करते हुये महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा उन्हें महिला आयोग की कई पन्नों की रिपोर्ट मिल चुकी है।
उन्होंने कहा, मुझे रिपोर्ट मिल गयी है पर मुझे इसका अध्ययन करने में समय लगेगा। इस पूरी रिपोर्ट को पढ़ने के बाद ही मेरे लिये इस पर टिप्पणी करना संभव होगा। गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में महिला आयोग ने पूछातछ की थी। आयोग की प्रमुख ममता शर्मा भी गीतिका के परिवार से नौ अगस्त को मिलने पहुंची थीं और उन्हें सहयोग का आश्वासन जताया था। तीरथ ने यह भी कहा कि वह इन दिनों महिला आयोग की कार्यप्रणाली की समीक्षा और शिकायतों के शीघ्र निस्तारण पर भी काम कर रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 20, 2012, 18:20