गुजरात: एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्‍टर टकराए, 9 लोगों की मौत

गुजरात: एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्‍टर टकराए, 9 लोगों की मौत

गुजरात: एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्‍टर टकराए, 9 लोगों की मौतअहमदाबाद: गुजरात मेंजामनगर के निकट वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों के हवा में आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने से वरिष्ठ पायलटों समेत सहित नौ रक्षाकर्मियों की मौत हो गई। दोनों हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण उड़ान पर थे। यह जानकारी वायुसेना के प्रवक्ता ने दी। मृतकों में तीन वायुसेना के उत्कृष्ट पायलटों में शामिल थे। उनमें से प्रत्येक को उड़ान का 15-15 वर्ष का अनुभव था। ये वायुसेना के टेक्टिकल एंड एयर काम्बैट डेवलपमेंट इस्टेब्लिशमेंट से सम्बंधित थे।

जामनगर स्थित वायुसैनिक अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद रूस में निर्मित एमआई-17 हेलीकॉप्टर दिन में 12.05 बजे सरमत रेंज के पास हवा में टकरा गए।

नई दिल्ली स्थित वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर गेर्राड गैलवे ने कहा, "वायुसेना के दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर 30 अगस्त को गुजरात के सरमत रेंज के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दोनों हेलीकॉप्टरों ने जामनगर स्थित हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। दोनों नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर थे। हेलीकॉप्टरों पर नौ लोग सवार थे और सभी की मौत हो गई। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।"

रक्षा सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर पर पांच अधिकारी एवं चार विभिन्न रैंकों के जवान सवार थे। मृतकों में तीन विंग कमांडर, एक-एक स्क्वाड्रन लीडर, फ्लाइंग लेफ्टिनेंट एवं फ्लाइंग आफिसर एवं तीन सार्जेट शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार मृतकों की पहचान उजागर नहीं की गई है। नई दिल्ली स्थित सूत्रों के अनुसार एक दूसरे काफी करीब उड़ने के कारण दोनों हेलीकॉप्टर के डैनों के टकराने के कारण यह दुर्घटना घटी।

रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए सम्बंधित परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 30, 2012, 13:02

comments powered by Disqus