Last Updated: Thursday, July 26, 2012, 12:11

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि अगर मैं गुजरात दंगे का गुनहगार हूं तो सूली पर चढ़ा दो। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात नई दुनिया नाम के उर्दू साप्ताहिक को दिए इंटरव्यू में कही है।
मोदी का यह कवर पेज इंटरव्यू नई दुनिया के संपादक और समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद शाहिद सिद्दीकी ने लिया है। उन्होंने कहा है कि इस इंटरव्यू से समाजवादी पार्टी का कोई लेना देना नहीं है।
इस इंटरव्यू में गोधरा कांड के बाद गुजरात दंगों, गुजरात में मुसलमानों के हालत और कई दूसरे संवेदनशील मुद्दों पर बात की गई है। मोदी को लेकर सोच में बदलाव के सुबूत के तौर पर सिद्दीकी ने लिखा है कि नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू का फैसला उन्होंने मुंबई में बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मी हस्तियों महेश भट्ट और सलीम खान के साथ लंच के बाद लिया।
उन्होंने कहा कि मुझे यकीन नहीं था कि गुजरात दंगों पर केंद्रित इस इंटरव्यू के लिए मोदी तैयार हो जाएंगे। जानकारों की मानें तो साल 2014 में होने वाले आम चुनाव को लेकर मोदी अपनी छवि सुधारने मे जुटे हैं। मोदी इससे पहले कभी इतने खुले रूप से दंगों की बात करते दिखाई नहीं दिए।
इंटरव्यू में मोदी ने गुनहगार होने पर फांसी देने की बात तो की ही लेकिन यह भी कहा है कि अगर मैं निर्दोष हूं तो देश मुझसे माफी मांगे।
First Published: Thursday, July 26, 2012, 12:11