गुजरात दंगों की उपज है इंडियन मुजाहिदीन : शकील अहमद

गुजरात दंगों की उपज है इंडियन मुजाहिदीन : शकील अहमद

गुजरात दंगों की उपज है इंडियन मुजाहिदीन : शकील अहमदनई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने आज दावा किया कि 2002 के गुजरात दंगों के चलते ही आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) का गठन हुआ।

अहमद ने ट्विटर पर लिखा, एनआईए ने अपने आरोपपत्र में कहा है कि गुजरात दंगों के बाद इंडियन मुजाहिदीन का गठन हुआ। भाजपा और आरएसएस अब भी अपनी सांप्रदायिक राजनीति से नहीं रकेंगे। कांग्रेस महासचिव से जब इस बाबत संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर श्रृंखलाबद्ध प्रतिक्रिया के लिए भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा, इंडियन मुजाहिदीन की स्थापना के पीछे यह (2002 के दंगे) वजह है। अगर वे अपनी सांप्रदायिक राजनीति छोड़ दें तो आईएम जैसे संगठन बनना बंद हो जाएंगे। अहमद ने आरोप लगाया, देश में सांप्रदायिकता का मुख्य स्रोत आरएसएस और भाजपा हैं। जो लोग सांप्रदायिक राजनीति रोकना चाहते हैं, उन्हें भाजपा और संघ पर दबाव बनाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 21, 2013, 16:28

comments powered by Disqus