Last Updated: Saturday, April 14, 2012, 06:53
ज़ी न्यूज ब्यूरो कच्छ/मुंबई: देश में आज दो जगहों पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। पहले ये झटका गुजरात में आया और उसके बाद महाराष्ट्र में ये झटके महसूस किए गए।
गुजरात के कच्छ जिले में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए । इनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 आंकी गई । भूगर्भ अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने बताया कि भूकंप कच्छ के वमका तालुक में केंद्रित था ।
शुरूआती झटकों के बाद रिक्टर पैमाने पर 2. 9 तीव्रता वाले कुछ और झटके भी महसूस किए गए । भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है ।
साथ ही मुंबई और महाराष्ट्र के पश्चिमी हिस्सों और कोंकण में आज भूकंप के हल्के झटके आए । रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता वाले भूकंप से जानमाल की हानि की फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं है ।
मौसम विभाग के अनुसार भूकंप के झटके राज्य के पुणे ,सतारा , सांगली , कोल्हापुर और रत्नागिरि जिलों में महसूस किए गए । सूत्रों के मुताबिक सतारा स्थित कोयना बांध पूरी तरह सुरक्षित है ।
First Published: Sunday, April 15, 2012, 09:55