Last Updated: Tuesday, August 28, 2012, 11:33
.jpg)
ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार को होने वाले गुटनिरपेक्ष आंदोलन के शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए चार दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को तेहरान के लिए रवाना होंगे।
इस बैठक से पहले वह अमेरिका की आपत्तियों को खारिज करते हुए ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी समेत कई शीर्ष नेताओं के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।
सिंह 120 सदस्यीय गुटनिरपेक्ष आंदोलन के 16वें शिखर सम्मेलन से इतर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत अन्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठके करेंगे।
ईरान और भारत के बीच बैठक से ठीक पहले नई दिल्ली ने यह पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है कि शांति और सुरक्षा प्रमुख चिंता होगी जिसे तेहरान के साथ उठाया जाएगा। विदेश सचिव रंजन मथाई ने नई दिल्ली में कहा कि शांति और सुरक्षा वास्तव में पश्चिम एशिया क्षेत्र, खाड़ी क्षेत्र, खासकर तेल के आयात और हमारे निर्यात दोनों ही लिहाज से भारत की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है।
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 11:33