Last Updated: Saturday, June 29, 2013, 22:55

नई दिल्ली : वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसते हुए राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस नेताओं को गुटबाजी के खिलाफ आगाह किया तथा उनसे कहा कि समन्वय एवं सहयोग ही सफलता की कुंजी है।
पार्टी के नव नियुक्त पदाधिकारियों के साथ पहले औपचारिक संवाद में गांधी ने उनसे स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिम्मेदारी के बाद जवाबदेही आती है।
सूत्रों के अनुसार उन्होंने यह महसूस किया कि निवर्तमान पार्टी ढांचे के कामकाज में किसी चीज की कमी है।
इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव निर्धारित होने के बीच राहुल ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति को एकजुट परिवार की तस्वीर पेश करनी चाहिए जहां छोटे बड़ों का सम्मान करें और उनके अनुभवों से लाभ उठाएं।
उन्होंने कहा कि महासचिवों को अपने प्रभार वाले राज्यों के लिए एक रूपरेखा तैयार करनी चाहिए तथा सचिवों को जिला एवं ब्लाक स्तरों पर योजना के तहत दौरे करने चाहिए।
व्यवस्था के दरवाजे युवाओं के लिए बंद होने की अक्सर बात करने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष ने नेताओं से इसे खोलने के लिए कहा।
एआईसीसी सचिवों की राहुल से पूर्व में हुई मुलाकातों में यह शिकायत की गयी थी कि उन्हें पर्याप्त जिम्मेदारी नहीं दी गयी थी। उन्हें इस बार जिम्मेदारी दी गयी है और उन्हें राज्यों में काफी दौरे करने पड़ेंगे।
राहुल ने कहा कि गुटबाजी पार्टी के हितों के लिए घातक है और इसे त्याग दिया जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 29, 2013, 22:55