गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना प्रमुख लक्ष्य : राजू

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना प्रमुख लक्ष्य : राजू

कोच्चि : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एम.एम. पल्लम राजू ने आज कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना में बच्चों की शिक्षा के स्तर पर पूरा जोर दिया जाएगा। ‘हमें बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की जरूरत है।’

उन्होंने कहा, ‘हम कालेजों और विश्वविद्यालयों को संबद्धता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। शैक्षणिक संस्थाओं को मानकों को पूरा करने और संबद्धता प्राप्त करने को अनिवार्य बनाने के लिए हमने एक विधेयक भी संसद में पेश किया है लेकिन किन्हीं कारणों से वह पारित नहीं हो पाया।’ राजू ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थाओं में 30 फीसदी शिक्षकों के पद रिक्त हैं और इसे दूर करना जरूरी है।

उन्होंने कहा, ‘शिक्षकों की गुणवत्ता, स्तर एवं एक संस्थान से दूसरे संस्थान में उनके आने जाने समेत विविध विषयों पर हम मानक तय करेंगे। इसके अन्य पहलुओं पर भी विचार किया जा रहा है। इससे व्यापक अनुभव प्राप्त होंगे।’ राजू ने कहा कि देश के समक्ष कई चुनौतियां और अवसर हैं। उन्होंने कहा कि 24 साल से कम उम्र के 55 करोड़ युवाओं की आबादी देश के लिए एक अवसर ही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 6, 2013, 18:52

comments powered by Disqus