गुरु के परिवार को स्पीड पोस्ट से दी गई जानकारी : गृह सचिव

गुरु के परिवार को स्पीड पोस्ट से दी गई जानकारी : गृह सचिव

गुरु के परिवार को स्पीड पोस्ट से दी गई जानकारी : गृह सचिवनई दिल्ली : केंद्र ने आज कहा कि संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के बारे में उसके परिवार को तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने स्पीड पोस्ट के जरिए सूचित किया और उसे फांसी पर लटकाए जाने से पहले जम्मू कश्मीर सरकार को भरोसे में ले लिया गया था।

केंद्रीय गृह सचिव आर.के. सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘उन्होंने (तिहाड़ जेल के अधिकारियों) परिवार को स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए सूचित किया और जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक से यह पता लगाने के लिए कहा गया है कि परिवार को यह (डाक) मिली या नहीं।’ सिंह ने कहा कि अफजल को आज सुबह फांसी पर लटकाने से पहले जम्मू कश्मीर सरकार को विश्वास में ले लिया गया था।

अफजल गुरु की फांसी के मद्देनजर जम्मू कश्मीर सरकार राज्य में शांति बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है, लेकिन सरकार को देश के बाकी हिस्से में किसी तरह की अप्रिय स्थिति पैदा होने की कोई आशंका नहीं है। गृह सचिव ने कहा, ‘हमें देश में कहीं भी किसी तरह की कोई आशंका नहीं है। जम्मू कश्मीर में राज्य सरकार कदम उठा रही है । हम उसके संपर्क में हैं।’ सिंह ने कोई ब्यौरा दिए बिना कहा कि कुछ क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 9, 2013, 10:56

comments powered by Disqus