Last Updated: Saturday, February 9, 2013, 10:41
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने को देर से उठाया गया सही कदम बताया। अफजल को फांसी देने के बाद नरेंद्र मोदी ने माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, `देर आए दुरुस्त आए।`
संसद पर 13 दिसंबर 2001 को हुए हमले में अफजल गुरु को उसकी मास्टरमाइंड की भूमिका के लिए दोषी साबित किया गया था। सुप्रीम कोर्ट उसे फांसी की सजा 2005 में ही मुकर्रर कर चुकी थी। शनिवार सुबह अफजल को तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई और जेल परिसर में ही दफनाया भी गया।
First Published: Saturday, February 9, 2013, 10:41