गुरुद्वारा कांड पर बहस, लोस. की कार्यवाही स्थगित

गुरुद्वारा कांड पर बहस, लोस. की कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली: अमेरिका के विस्कॉन्सिन गुरुवारे पर हमले के मुद्दे पर सत्ता पक्ष एवं अकाली दल के सदस्यों के बीच गर्मागरम बहस के बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। रविवार को अमेरिका के विस्कॉन्सिन स्थित गुरुद्वारे पर एक बंदूकधारी के हमले में छह लोगों की मौत हो गई थी।

अकाली दल के सदस्यों ने गुरुवार को शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाया और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इस पर कोई कदम नहीं उठा रही है।

संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने अकाली सदस्यों के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाना चाहिए ताकि सरकार अपना पक्ष रख सके।

बंसल ने सदन में कहा, "हम इस मसले पर चिंतित हैं। आप इस मुद्दे पर राजनीति क्यों कर रहे हैं? आप की सरकार (पंजाब की शिरोमणि अकाली दल सरकार) ने इस मुद्दे पर क्या किया?"

संसदीय कार्य मंत्री के जवाब से असंतुष्ट अकाली सदस्य लगातार हंगामा करते रहे जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

इससे पहले कांग्रेस सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने गुरुद्वारे हमले में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया। बहुजन समाज पार्टी के दारा सिंह चौहान ने भी अपनी पार्टी की शोक संवेदना इस मुद्दे पर प्रकट की। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 9, 2012, 14:45

comments powered by Disqus