Last Updated: Friday, August 10, 2012, 23:00
नई दिल्ली : भारत में अमेरिका की राजदूत नैंसी पॉवेल ने कहा है कि अमेरिका के विस्कॉन्सिन स्थित गुरुद्वारे में रविवार को जिस हमलावर ने अंधाधुंध गोली चलाकर छह लोगों को मौत के घाट उतार दिए थे, यदि उसके साथ कोई और भी व्यक्ति इस घटना में शामिल रहा है तो उसे सजा दी जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय जौली को लिखे पत्र में पॉवेल ने कहा है कि हालांकि खबरों से पता चलता है कि यह किसी एक व्यक्ति का कारनामा था, लेकिन यदि इसमें कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल रहा है तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जौली को लिखे पत्र में पॉवेल ने सोमवार को दिल्ली में बंगला साहिब गुरुद्वारे के अपने दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और मैंने सिख समुदाय तथा भारत सरकार को यह संदेश दिया है कि अमेरिका इस धार्मिक हिंसा की कड़ी निंदा करता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 10, 2012, 23:00