गुलबर्गा ट्रेन आग घटना की जांच के आदेश

गुलबर्गा ट्रेन आग घटना की जांच के आदेश

नई दिल्ली : रेलवे ने गुलबर्गा ट्रेन आग घटना की जांच के मंगलवार को आदेश दिए और उसमें मारे गए व्यक्तियों में प्रत्येक के परिजनों को एक लाख रूपया अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। हैदराबाद से सोलापुर जा रही फलकनुमा यात्री रेलगाड़ी के गुलबर्ग स्टेशन में रुकने के दौरान आज उसके एक डिब्बे में आग लग जाने से दो यात्रियों की जलकर मौत हो गई जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।

रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि सोलापुर यात्री रेलगाड़ी के सामान्य डिब्बे में आग लगने के कारण की जांच के आदेश दिए गए हैं। रेलवे सुरक्षा आयुक्त चेतन बक्शी जांच कर यथाशीघ्र रिपोर्ट देंगे। रेलवे ने मारे गए लोगों में प्रत्येक के परिजनो के लिए एक लाख रुपये गंभीर रूप से झुलसे लोगों में प्रत्येक के लिए 75000 रुपये तथा मामूली रूप से झुलसे लोगों में प्रत्येक के लिए 5000 रुपया अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

प्रवक्ता ने बताया कि डिब्बे में अपराह्न करीब एक बजे आग लगने का पता लगा और तुरंत दमकल वाहन आग बुझाने में लगाए गए। वरिष्ठ अधिकारी मौके के लिये रवाना हो गए और सवा दो बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। जब ट्रेन गुलबर्ग पहुंची तब डिब्बे में 15 से अधिक यात्री थे। कुछ ने आग से बचने के लिए रेलगाड़ी से छलांग लगा दी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 16, 2012, 18:29

comments powered by Disqus