Last Updated: Tuesday, July 17, 2012, 09:37

ज़ी न्यूज ब्यूरो
गुवाहाटी: गुवाहाटी में लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में जांच के लिए वहां भेजी गईं राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य अलका लांबा को हटा दिया गया है। अलका पर पीडि़त लड़की के नाम का खुलासा करने का आरोप है। बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया था कि नाम का खुलासा करके अलका ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन किया है। गुवाहाटी शहर एसएसपी अपूर्व जीवन बरुआ का तबादला कर दिया गया है।
इससे पहले के घटनाक्रम में असम पुलिस ने गुवाहाटी के एक पब के बाहर लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके साथ ही इस कांड में अबतक 12 लोग पुलिस के गिरफ्त में आ गए हैं। मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कल संवाददाताओं से कहा, उसके मोबाइल फोन के ट्रैकिंग से उसके भुवनेश्वर में ठहरने का पता चला है। असम पुलिस अपने ओड़िशा समकक्ष के संपर्क में है और हमें आशा है कि शीघ्र ही उसका पता चल जाएगा। पुलिस ने अमरज्योति कालिता के ठिकाने के बारे में सूचना देने वाले के लिए एक लाख रूपए नकद की घोषणा की है।
गोगोई ने छेड़छाड़ का फुटेज बार-बार प्रसारित करने को लेकर खबरिया चैनल की आलोचना की और कहा कि उसकी भूमिका अनैतिक है। उन्होंने कहा कि इस घटना को फिल्माने वाले कैमरामैन का यह नैतिक दायित्व था कि वह पुलिस को सूचित करता। उन्होंने कहा कि वह पीड़िता से मिलने को तैयार हैं।
First Published: Tuesday, July 17, 2012, 09:37