Last Updated: Monday, July 16, 2012, 19:56
नई दिल्ली : गुवाहाटी में 16 हुडदंगियों द्वारा सरे राह की गई बदसलूकी की शिकार युवती को मुआवजा दिलाने के लिए 82 साल के एक वृद्ध ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
मध्य प्रदेश के इन्दौर जिले के रहने वाले वरिष्ठ नागरिक सत्य पाल आनंद ने इस जनहित याचिका में सार्वजनिक रूप से हुड़दंगियों की बदसलूकी का शिकार हुयी इस युवती को असम सरकार से 27 लाख रुपए का मुआवजा दिलाने का आग्रह किया गया है।
इस जनहित याचिका में असम सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाये गए हैं। याचिका में दावा किया गया है कि राज्य सरकार संविधान के अनुरूप काम करने में विफल रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 16, 2012, 19:56