गूगल, फेसबुक की अर्जी पर सुनवाई आज - Zee News हिंदी

गूगल, फेसबुक की अर्जी पर सुनवाई आज

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार को सोशल नेटवर्किंग साइट गूगल,फेसबुक की याचिका पर सुनवाई होगी।




दिल्ली हाईकोर्ट ने 19 जनवरी को  गूगल इंडिया और फेसबुक इंडिया की उन याचिकाओं पर सुनवाई स्थगित कर दी, जिसमें निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी गई है।

 

आदेश में कथित आपत्तिजनक सामग्री परोसे जाने के कारण इन पर अभियोग चलाने को कहा गया था। कोर्ट ने 19 जनवरी को इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा था कि मामले की सुनवाई दो या तीन फरवरी को होने की सम्भावना है।

 

गूगल इंडिया और फेसबुक इंडिया ने इससे पहले हाईकोर्ट से कहा कि उनके लिए विषय-वस्तु पर नियंत्रण रख पाना संभव नहीं है, क्योंकि विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए लाखों लोग इन वेबसाइटों का उपयोग करते हैं। याचिकाकर्ता विजय राय ने निचली अदालत में याचिका दायर कर 21 वेबसाइटों से आपत्तिजनक सामग्री हटवाने का अनुरोध किया था। इनमें 12 वेबसाइट विदेशी कंपनियों की हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 23, 2012, 17:03

comments powered by Disqus