गृह मंत्रालय की चिकित्सा शाखा में घोटाला

गृह मंत्रालय की चिकित्सा शाखा में घोटाला

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय की चिकित्सा शाखा को लेकर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस चिकित्सा शाखा ने अर्धसैनिक बलों के लिए एचआईवी-एड्स को लेकर जागरूता संबंधी उपकरणों की खरीद के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले धन से कथित तौर पर एयर कंडीशन, एलसीडी मॉनीटर और फर्नीचर खरीदे। सूत्रों का कहना है कि इस मामले को लेकर आंतरिक जांच की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक यह खरीद साल 2010 में दक्षिणी दिल्ली के आईटीबीपी अस्पताल स्थित अतिरिक्त महानिदेशक (चिकित्सा) के कार्यालय की ओर से की गई। बजट के उपयोग संबंधी रिकॉर्ड के मुताबिक 75,000 रुपए की कीमत से दो एयर कंडीशन (दो टन), 32,000 एवं 75000 रुपए में दो एलसीडी मॉनीटर (32 एवं 42 इंच), 29,000 रुपए में कुछ क्रॉकरी आइटम, 15,000 रुपए में कैंडल स्टैंड एवं कैनवास पेटिंग खरीदी गई। सूत्रों के मुताबिक इस खरीद में कथित तौर पर नियमों का उल्लंघन करके गृह मंत्रालय की ओर से आवंटित धन का दुरुपयोग किया गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 15, 2012, 14:10

comments powered by Disqus