Last Updated: Saturday, November 3, 2012, 09:47

चेन्नई : स्वतंत्रता सेनानी वी कल्याणम ने कहा कि एक आर टी आई पर गृह मंत्रालय द्वारा दिये गये जवाब से महात्मा गांधी की पावन स्मृतियों का अपमान हुआ है। कल्याणम ने गांधी के निजी सचिव के तौर पर भी काम किया था।
गौरतलब है कि एक आर टी आई आवेदन पर गृह मंत्रालय ने कहा था कि महात्मा गांधी को ‘राष्ट्रपिता’ नहीं घोषित किया जा सकता क्योंकि संविधान शिक्षा और सेना के अलावा किसी और क्षेत्र में उपाधि प्रदान करने की अनुमति नहीं देता। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 3, 2012, 09:47