गृह मंत्रालय संभालने में सक्षम, मेरी क्षमता भी देखी गई: शिंदे

गृह मंत्रालय संभालने में सक्षम, मेरी क्षमता भी देखी गई: शिंदे

गृह मंत्रालय संभालने में सक्षम, मेरी क्षमता भी देखी गई: शिंदेज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : देश के नए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बुधवार शाम को ज़ी न्‍यूज के संपादक एवं बिजनेस हेड सुधीर चौधरी से एक खास बातचीत में अपने राजनीतिक सफर, देश के मौजूदा हालात, गृह मंत्री का पदभार तथा कई अन्‍य अहम मसलों पर अपनी राय बेबाक जाहिर की। आज ही गृह मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाले शिंद ने इस बातचीत के दौरान कहा कि गांधी-नेहरू परिवार ने हमेशा से दलितों को आगे बढ़ाया है। गृह मंत्री के पद तक पहुंचने पर दलित होने के साथ मेरी क्षमता भी देखी गई। मैं गृह मंत्रालय संभालने में सक्षम हूं।

उन्‍होंने कहा कि दलित नेता लोगों में विश्‍वास पैदा करता है। दलित होने के बावजूद अपने प्रयास से यहां तक पहुंचा। गांधी-नेहरू परिवार की दलितों को मौका देने की इच्‍छाशक्ति रही है। उन्‍होंने कहा कि मेरा लंबा राजनैतिक अनुभव है।

बीते दिनों देश में पावर ब्‍लैकआउट होने के संबंध में शिंदे ने कहा कि पावर ग्रिड फेल होना और मेरा गृह मंत्री बनना संयोग से एक ही दिन हुआ। लेकिन बिजली सप्‍लाई बहाली में ज्‍यादा देरी नहीं हुई। इस सबके बावजूद तकनीकी गड़बड़ी पर राजनीति नहीं करना चाहिए। ऊर्जा मंत्रालय के मेरे कार्यकाल में ऊर्जा उत्‍पादन में काफी बढ़ोतरी हुई है। मैं करीब साढ़े छह साल ऊर्जा मंत्री रहा। इस दौरान 80,000 मेगावाट बिजली उत्‍पादन में वृद्धि हुई। इतने बड़े देश में बिजली आपूर्ति को लेकर कभी-कभी समस्‍याएं आती हैं। ऐसी समस्‍याएं तो अमेरिका जैसे बड़े देश भी आती है। हालांकि शिंदे ने यह भी कहा कि ग्रिड फेल होने के बाद तुरंत कार्रवाई हुई। अमेरिका में भी ऐसी स्थिति होने पर इसे ठीक करने में चार-पांच दिन लग जाते हैं।

नए गृह मंत्री ने कहा कि लोकपाल बिल संसद की प्रापर्टी है, टीम अन्‍ना की मर्जी नहीं चल सकती है। देश में अनुशासन जरूरी है, गलत संदेश नहीं जाना चाहिए। अन्‍ना हजारे के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा कि

उन्‍होंने कहा कि राजीव गांधी चाहते थे कि दलित आगे आए और मंत्री बने। यह दूसरा मौका है जब देश को कोई दलित गृह मंत्री मिला है। इससे दलित नेताओं में विश्‍वास पैदा होता है।

अपने जीवन में राजनीतिक यात्रा के बारे में पूछे गए एक सवाल के संदर्भ में कहा कि मुझे अब तक कितना फायदा मिला यह तो पता नहीं, लेकिन मैं देश के लिए हमेशा समर्पित भाव से काम करता रहूंगा। उन्‍होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वह प्रयास करें और आगे बढ़कर सफलता हासिल करें। खासकर गरीब बच्‍चे मुझसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें। पुलिस व्‍यवस्‍था में सुधार पर उन्‍होंने जोर देकर कहा कि इस दिशा में और कोशिश की जाएगी और पुलिस को उचित सुविधाएं मिलनी चाहिए।

नए गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को वह राजीव गांधी की जगह देखते हैं। 26/11 हमले के संबंध में वह आगे भी चिदंबरम के रास्‍ते पर चलेंगे। उन्‍होंने कहा कि नक्‍सलवाद नई समस्‍या नहीं है, गरीबों को सुविधाएं देना जरूरी है।

उन्‍होंने यह भी कहा कि कैबिनेट में फेरबदल की बात एक महीने से चल रही थी। जब प्रणब मुखर्जी यूपीए की ओर से राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार बने, तभी से इस पद को लेकर चर्चाएं थी। उन्‍होंने कहा कि हम राज्‍य सरकारों के साथ मिलजुलकर काम करेंगे।

First Published: Thursday, August 2, 2012, 00:45

comments powered by Disqus