Last Updated: Saturday, October 13, 2012, 17:16
श्रीनगर : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने जम्मू कश्मीर में आंतरिक और वाह्य खतरों से निपटने में सुरक्षा बलों के योगदान की प्रशंसा की और राज्य में शांति बनाए रखने में उन्हें केंद्र के सहयोग का आश्वासन दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शिंदे ने आज सुबह एकीकृत मुख्यालय की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कानून व्यवस्था की समस्या, प्रदेश में आतंकवाद एवं नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ से निपटने में सेना, पुलिस, सीआरपीएफ और बीएसएफ के योगदान की सराहना की।
सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री ने शीत ऋृतु से पहले सुरक्षा तंत्र से सतर्क रहने को कहा क्योंकि नियंत्रण रेखा के पार से कश्मीर घाटी में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिशें की जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि शिंदे को प्रदेश में घुसपैठ और अलगावाद निरोधक अभियान से निपटने की दिशा में उठाए गए विभिन्न कदमों के बारे में बताया गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 13, 2012, 17:16