Last Updated: Friday, February 22, 2013, 08:51
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने हैदराबाद में दोहरे बम विस्फोट स्थल का दौरा किया । उन्होंने आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी के साथ घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया। दिलसुखनगर में दोहरे ब्लास्ट में अबतक 14 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है और 100 से ज्यादा लोगो घायल है। धमाके के बाद राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इलाके में एक के बाद एक दो शक्तिशाली आईईडी विस्फोट हुए ।
साइबराबाद थाना इलाके में स्थित कोणार्क और वेंकटादिरी सिनेमाघरों के नजदीक सड़क किनारे बने ढाबे के बाहर दो साइकिलों में बांधकर रखा गया आईईडी विस्फोट व्यस्त समय में हुआ जब मौके पर काफी लोगों के मौजूद होने के कारण अफरातफरी मच गई और लोग सुरक्षा के लिए इधर उधर भागने लगे।
First Published: Friday, February 22, 2013, 08:51