Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 22:18

नई दिल्ली : चलती बस में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर जहां एक तरफ देशभर में कोहराम मचा हुआ है, वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बुधवार को कहा कि इस तरह की घटनाओं का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।
दीक्षित ने संवाददाताओं से कहा, "इस तरह के मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। हम इससे बचने की कोशिश कर रहे हैं। इसका राजनीतिकरण करने से हमें कुछ भी हासिल नहीं होगा.. यदि हम वाकई चिंतित है और पीड़ा महसूस करते हैं तो हमें इससे दूर रहना चाहिए।"
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को इस मुद्दे पर लिखे पत्र पर दीक्षित ने कहा, उन्होंने (सोनिया गांधी) इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और कहा है कि यद्यपि वह समझती हैं कि पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है, फिर भी उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार द्वारा जो भी किया जा सकता है, उसे किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न घटें।"
शीला ने कहा कि उन्हें घटना का वास्तविक विवरण प्राप्त हो गया है और यह मामला एक विशेष त्वरित अदालत में निपटाया जाएगा।
इसके पहले पुलिस ने मुख्यमंत्री के आवास की ओर बढ़ रही प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें की थी। शीला ने कहा, "मुझे लोगों से मिलने में कोई दिक्कत नहीं है और उनसे (प्रदर्शनकारियों) कहा है कि वे दो-तीन लोगों को भेजें।"
ज्ञात हो कि रविवार रात यहां एक चलती बस में एक 23 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। महिला फिलहाल अस्पताल में जीवन-मौत के बीच संघर्ष कर रही है। इस मामले में अबतक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 22:18