गैंगरेप के आरोपियों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो- दिल्ली पुलिस

गैंगरेप के आरोपियों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो- दिल्ली पुलिस

गैंगरेप के आरोपियों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो- दिल्ली पुलिसज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गैंगरेप मामले में चार लोगों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने कहा कि इस मामले में दो आरोपी अब भी फरार है। गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम है रामसिंह जो बस का ड्राइवर है। बाकी लोगों के नाम है मुकेश, पवन गुप्ता और विनय शर्मा। मुख्य आरोपी रामसिंह ही है।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने कहा कि पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया था उन्होंने कहा कि बस पर लिखे नाम से बस का सुराग मिला। उन्होंने कहा कि बस दिल्ली के आर के पुरम के सेक्टर-3 इलाके से बरामद की गई।

उन्होंने कहा कि मामले के एक आरोपी को राजस्थान से पकड़ा गया। उन्होंन कहा कि शर्मनाक वारदात के बाद पीड़ित और उसके दोस्त को बस के दरवाजे से फेंका गया और सबूत मिटाने के लिए बस को धोया गया।

नीरज कुमार ने कहा कि हम इस बात की मांग करेंगे कि इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और रोजाना इस मामले की सुनवाई हो। उन्होंने कहा कि बलात्कार पीड़ित लड़की की हालत में सुधार है लेकिन स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।

First Published: Tuesday, December 18, 2012, 15:04

comments powered by Disqus